श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं

श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण  करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं

उन्हेल। इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता है बिना सौभाग्य से सत्संग सुलभ नहीं हो सकता है श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण  करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं उक्त बात मानव सद्भावना जागृति संस्था द्वारा आयोजित गोलोक धाम गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भागवत आचार्य पंडित शिव गुरु शर्मा के मुखारविंद से कहते हुए कहा कि भजन और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती है भजन करने से मानव का मन सीधा ही प्रभु से जुड़ जाता है उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती हैं मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए।
             
मंगलवार को श्री मद् भागवत कथा के पुर्व सांवलिया मंदिर सब्जी मार्केट  मे भगवताचार्य पंडित शिव गुरु शर्मा ने पूजन अर्चन के पश्चात  भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लालबाई फूलबाई माता मंदिर पर संपन्न हुई कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही कलश यात्रा के साथ भागवत कथा के मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा धाकड़ परिवार भागवत पोथी अपने सिर पर रखकर चल रहे थे जहां महिलाओं ने भागवत पोथी का पूजन अर्चन किया गया कलश यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ,भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री नंदराम धाकड़, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश जाट , दिलीप मोदी , जगदीश धाकड़ , तेजकरण धाकड़ , रामलाल मदारिया, नगर परिषद पार्षद राजकुमार जैन , चंदर लाल चौहान, नागेश माली, योगेश यति, भरत सरा, विनोद धाकड़ , दिनेश धाकड़, नंदराम मदारिया , राजेश धाकड़, ओमप्रकाश मदारिया, रामगोपाल वक्तलिया, शुभम राठौड़ , ईश्वर नंदेडा, विकास जायसवाल आदि थे।