विधानसभा प्रभारी पर मारपीट के आरोप प्रभारी बोले पैसे मांग रहा था

वसीयत नामांतरण को लेकर नायब तहसीलदार रीडर से हुआ विवाद

विधानसभा प्रभारी पर मारपीट के आरोप प्रभारी बोले पैसे मांग रहा था
नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते बाबू

विधानसभा प्रभारी पर मारपीट के आरोप प्रभारी बोले पैसे मांग रहा था
वसीयत नामांतरण को लेकर नायब तहसीलदार रीडर से हुआ विवाद

तराना । अनुविभाग की माकड़ोन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर परमार सुनील परमार और जिला मंत्री व विधानसभा प्रभारी नाहर सिंह पर  मारपीट के आरोप लगे है  घटना से आक्रोशित हुए  कर्मचारियों ने दोपहर बाद से काम  बंद कर दिया और थाने पहुंच कर्मचारियों ने  आवेदन दिया है सूत्रों की माने तो दोनो पक्षों ने थाना पहुंच आवेदन दिया है थाना प्रभारी दोनो आवेदन की जांच कर रहे है घटना के बाद कर्मचारियों ने काम किया बंद  घटना के बाद तहसील कार्यालय में कर्मचारी और पटवारी  पहुंचे और थाना प्रभारी , तहसीलदार , अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दिया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है 

इनका कहना  वसीयत को लेकर राशि की  मांग की थी कृषक की वसीयत को लेकर आवेदन को था कृषक बार बार चलकर लगाकर परेशान हो गया था कृषक को लेकर तहसील परिसर पहुंचे तो बाबू कृषक से अभद्रता कर रहे थे बोलचाल हुई थी मारपीट नही हुई की बात जिलामंत्री नाहर सिंह ने कही है 

नाहर सिंह पंवार जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी

घटना की जानकारी फोन पर मिली थी में नेनावद में ड्यूटी पर थी कार्यालय पहुंचने  पर कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही की ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया है , 

रूपकला परमार नायब तहसीलदार

सुनील परमार ने जानकारी देने से किया इंकार 

जब इस विषय मे रीडर सुनील परमार से जानकारी चाही उनके द्वारा मीडिया को जानकारी देने से मना कर दिया  उक्त घटनाक्रम से एसडीएम ने किया किनारा