तराना भाजपा के हिन्दूत्व पर लगता प्रश्न चिन्ह विकास यात्रा में हुआ सनातन परंपरा का अपमान*

तराना प्रशासन कब तक सनातनियों के सब्र की परिक्षा लेगा

तराना भाजपा के हिन्दूत्व पर लगता प्रश्न चिन्ह विकास यात्रा में हुआ सनातन परंपरा का अपमान*
हिन्दू संस्क्रति का मख़ौल उड़ाते

तराना भाजपा के हिन्दूत्व पर लगता प्रश्न चिन्ह विकास यात्रा में हुआ सनातन परंपरा का अपमान*

तराना प्रशासन कब तक सनातनियों के सब्र की परिक्षा लेगा*
तराना।

रविदास जयंती पर  शासन प्रशासन द्वारा नगर परिषद के माध्यम से भाजपा शासन में हूवे विकास कार्यों को लेकर निकाली गई विकास यात्रा में  प्रशासन ने  सनातनी व्यवस्थाओं एवं परम्परा का मजाक उड़ाया और भाजपा के हिन्दू वादी एवं जवाबदार नेता और कार्यकर्ता तालियां बजाते रहे।
      तराना कहीं ना कहीं सुर्खियों मे रहता है उसी कड़ी में एक मामला यह है कि सनातन व्यवस्था और परम्परा में होने वाली जात्राओं को अंधविश्वास और पाखण्ड बताते हुए प्रशासन ने स्थानीय झंडा चौक पर सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजयसिंह चौहान द्वारा तैयार करवाए गए इमली वाले बाबा नाटक को स्कूल के छात्रों से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक बार फिर सनातन व्यवस्था में होने वाली जात्राओं का मखौल उड़ाते हुए नाटक का मंचन कराया गया। और भारतीय हिन्दू संस्कृति और उसके संरक्षण की बात करने वाली भाजपा के खाते में इमली वाले बाबा नाटक भी विकास कार्य में जुड़ गया प्रशासनिक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती एकता जायसवाल के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कराए गए नाटक की नगर में निंदा हो रही है लेकिन कोई भी अपने लालच और स्वार्थ के चक्कर में बोलने वाला दिखाई नहीं दे रहा है यहां तक की हिन्दू संगठन के लोग भी मोन हैं लगता है सीएम राइस विद्यालय के प्राचार्य अंधविश्वास निर्मूलन समिति अध्यक्ष  की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी विकासखंड स्तरीय मुख्य आयोजन में प्रशासन की मौजूदगी में सनातन व्यवस्था में होने वाले जात्रा का मखौल उड़ाते हुए नाटक का मंचन किया था जिसमें कुछ छात्रों की टोली मे से एक छात्र इमली वाले बाबा बनता है और जात्रा करता है जिसके पास एक बीमार बालक को लाया जाता है इमली वाले बाबा ठीक होने का आश्वासन देते हैं वह ठीक करने की बात करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद वह बालक मर जाता है जब परिवार के लोग रोते हैं तो प्रशासन के कुछ लोग आते हैं उनसे पूछते हैं क्या हुआ वह बोलते है बालक मर गया प्रशासनिक कर्मचारी बोलता है हॉस्पिटल नहीं ले गए बोले इमली वाले बाबा के पास ले गए थे प्रशासनिक कर्मचारी बोलता है तुमने आयुष्मान कार्ड क्यों नहीं बनाया आयुष्मान कार्ड बनाए और निशुल्क उपचार कराएं इस प्रकार सनातन व्यवस्था में होने वाली जात्राओं  का मखौल उड़ाया गया जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची  लेकिन प्रशासन ने अंधविश्वास दूर करने का ठेका ले रखा है कि केवल सनातन हिंदू व्यवस्थाओं में घोर अंधविश्वास है अन्य मत पंथ में नहीं है।

इनका कहना -
   यह मामला आपसे चर्चा में मालूम पड़ा है और अगर ऐसा क्रृत्य हुआ है तो हिन्दू जागरण मंच सनातन परम्परा पर होने वाले आघातों की घोर निन्दा करता है और आगे से ऐसा ना हो इस हेतु मंच के प्रांत, विभाग व जिले के पदाधिकारियों से चर्चा कर आपसे बात करता हूं--
    -दीलिपसिह चौहान उज्जैन ग्रामिण जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच


यह मामला सोशल मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ था और आपसे चर्चा करने से स्पष्ट होता है कि सनातन परंपरा का मजाक उड़ाने वाले वामपंथी नेता और प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध करता हूं इस अशोभनीय क्रृत्य के विरोध में उचित रुप में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा
--मुरली निगम उज्जैन ग्रामिण जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल