महाकाल से लेकर गोपाल मंदिर तक निकली भव्य गैर

महाकाल से लेकर गोपाल मंदिर तक निकली भव्य गैर

उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष गेर निकाली जाती है लेकिन इस वर्ष उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा इस गैर को भव्यता दी गई।


विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर की नगरी में होली उत्सव सबसे पहले बनाया जाता है बाबा महाकाल  सबसे पहले गुलाल से होली पर लगाया जाता है। जिसके बाद से पूरे देश भर में होली का त्यौहार शुरू हो जाता है बाबा महाकाल की नगरी में छोटे से लेकर बड़े मंदिरों में उत्साह देखा जाता है। वही पुराने शहर बनाए शहर में रंग पंचमी धूमधाम से खेली जाती है रंग पंचमी का विशेष महत्व उज्जैन इंदौर में होता है उज्जैन में परंपरा अनुसार गेर निकाली जाती है इस वर्ष या गैर इंदौर की तर्ज पर भव्य और बड़े रूप में बनाने का निर्णय उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा लिया गया जिसके बाद नगर निगम ने इसकी संपूर्ण व्यवस्था करी यह गैर महाकाल मंदिर से होते हुए गोपाल मंदिर पर जाकर समापन हुई इस गैर में हजारों लोग शामिल हुए वही उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल मैं पानी की बौछारें की हर कोई इस गैर में नाचता गाता नजर आया छोटे से लेकर बड़े लोगों ने उज्जैन में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया।