घर की दशा सुधारने के लिए महिलाओं ने किया दशा माता का पूजन

घर की दशा सुधारने के लिए महिलाओं ने किया दशा माता का पूजन

उज्जैन । घर की दशा सुधारने के लिए महिलाओं ने किया दशा माता का पूजन। 

धार्मिक नगरी उज्जैन में हर समाज हर पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं इसी के चलते होली पर्व के बाद आने वाली दशा तिथि पर आज दशा माता का पूजन अर्चन किया गया इस दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई आज के दिन महिला उपवास रख दशा माता का पूजन करती है और घर की दशा को सुधारने के लिए माताजी से मन्नत मांगती है इसी के चलते फ्रीगंज स्थित मंदिर में महिलाओं ने विशेष पूजन किया मंदिर के पुजारी घनश्याम गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार सुबह से ही महिलाएं पूजन के लिए पहुंच रही है आज के दिन पूजन अर्चन करने से घर में सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है।