महाकाल को भक्त ने लगाया 125 किलो अंजीर का राजभोग

महाकाल को भक्त ने लगाया 125 किलो अंजीर का राजभोग

उज्जैन। दिवाली के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्री महाकालजी को चांदी के पात्र में चढ़ाया राजघराना उट्टन राजभोग करीब 11 लाख राशि का राजघराना उट्टन के साथ 3 लाख का 125 किलो पुरंदरी अंजीर का राजभोग बाबा महाकाल को लगाया।


दीपावली महापर्व के अवसर पर रूपचौदस पर साराध्यन हेल्थकेयर, साध्यासार हेल्थकेअर की ओर से बाबा महाकाल की कृपा से नई और दो कंपनी के नींव और स्थापना स्वरूप राजभोग और राजघराणा उट्टन चांदी के पात्र में चढत्राया गया। सॅटर्न 7 कॉस्मोहिल प्राईवेट लिमिटेड और सोलस्टीस 22के कॉस्मोहिल ओपीसी प्रायवेट लिमिटेड यह दो कंपनी का आरंभ दीपावली के अवसर पर लगभग 14 लाख का राजघराना उट्टन और राजभोग बाबा महाकाल को अर्पित किया। 


साराध्यन हेल्थकेयर के प्रतिनिधि मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि साराध्यन हेल्थकेयर की ओर से पूना के डॉ. सागर, धर्मपत्नी डॉ. साधना, पुत्र साराध्य, पुत्री साध्या कोलते द्वारा इस वर्ष में सहस्त्रपुरी सुवर्णाभक्त 25 ग्राम, रजत भस्म 50 ग्राम, हिरक भस्म 25 ग्राम, मूगांदी से नीलम रत्न के भस्म 25 ग्राम, मौलिक भस्म 25 ग्राम, चंदन तथा दुर्लभ दिव्य 1000 ग्राम वनस्पतियों से युक्त तथा केसर आदि प्रचूर मात्रा में मिलाकर यह उट्टन सिर्फ श्री बाबा महाकालजी के लिये रजतपात्र के स्वर्ण बर्ख से आच्छादित करके भोग लगाया गया। यह उट्टन लगभग 1250 ग्राम वजन का तथा 11 लाख राशि का है। 


यह उट्टन नन्हें बालक की त्वचा समान सौम्य, तेजस्वी, मुलायमता प्रदान करता है तथा सर्वोतोपरी ग्रहादी दोष, बाधा निर्मुलन करता है। पुराणोक्त आयुर्वेद संहिता संदर्भ योग के तरह सप्तत्वचा में तेज, बल, ओज, संपन्नता, आध्यात्मिक शक्तियां का लाभ प्रदान करता है। यह बहुत ही दुर्लभ, अप्राप्त, श्रीमंत योगी राजघराणा उट्टन श्री बाबा महाकालजी की सेवा में चढ़ाया गया। 


सराध्यन हेल्थकेयर,साध्यासार हेल्थकेयर के साथ इस वर्ष दीपावली के अवसर पर श्री बाबा महाकालजी की कृपा से दो नई कंपनी का लाभ तथा उन्नति स्थापना हेतु उच्चतम प्रतिका पुरंदरी अंजीर का सुवर्ण वर्ख जड़ित अंजीर तथा 125 किलो पुरंदरी अंजीर का 3 लाख राशि का राजभोग भी श्री बाबा महाकालजी के सेवा में चढ़ाया गया। 


साराध्यन हेल्थकेयर प्रतिनिधि मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष डॉ. सागर कोलते राजघराणा उट्टन बाबा श्री महाकाल को अर्पित करते आए हैं। 
यही श्री बाबा महाकालजी की कृपा बनी रहे यही कामना डॉ. सागर, डॉ. साधना, साराध्य, साध्या कोलते की तरफ से श्री महाकालजी के चरणों में है। 


श्री महाकालजी मंदिर के साथ हरसिध्दि मंदिर माता मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, त्रिवेणीधाम, श्री कालभैरव मंदिर में दीपावली के भोग का अंश चढ़ाया गया।