सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पोषण माह दिवस मनाया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पोषण माह दिवस मनाया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पोषण माह दिवस मनाया
पोषण आहार दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पोषण माह दिवस मनाया 

तराना | आज दिनांक 14 ,9, 2022 को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र तराना में पोषण माह के अंतर्गत पोषण माह दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा के निर्देशन में एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह जाटव के मार्गदर्शन में मनाया गया जिसमें डॉ राकेश सिंह जाटव द्वारा कुपोषण से किस तरह बचा जा सके एवं बच्चों के सही विकास के में परिवार की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉक्टर देवेंद्र सिंह हंसमणि द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में आरबीएस की टीम द्वारा किए जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया । बीईई रामचरण भॅवरासिया  द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताया। पोषण प्रशिक्षक क्षमा यदुवंशी द्वारा पोस्टिक आहार बनाने और सही मात्रा में बच्चों को उम्र के हिसाब से 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का आहार आयोजन प्रदर्शनी के  माध्यम से विस्तार से बताया। ब्रह्मानंद पाटीदार द्वारा बच्चों में कुपोषण से होने वाली टीबी की जांच एवं उसके उपचार  के बारे में विस्तार से बताया गया । उक्त अवसर पर एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताएं एवं परिवार जन ,लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र डामेचा केयरटेकर श्रीमती किरण राठौड़ ,श्रीमती मीना यादव एवं पूजा  तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला अम्बावतिया,नूर जहां आदि उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी  बीईई रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई |