राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

तराना राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
शासकीय महाविद्यालय तराना

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

तराना | शासकीय महाविद्यालय तराना में  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पंकज माहेश्वरी ने की। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती शबाना खान रहे जिन्होंने रासेयो के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए  हेल्थ एवं न्यूट्रिशन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि हमें  संतुलित आहार करना चाहिए। उन्होंने संतुलित आहार करने के फायदे बताए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नटवरसिंह राठौर ने बताया कि रासेयो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।कार्यक्रम के उपरांत रासेयो स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ- सफाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.दिनेश कौल, प्रो.श्रीमती कविता कौल, विजय कुमार, प्रवीण कुमरावत, अरविंद नागर, अंकित अग्रवाल एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नटवरसिंह राठौर ने किया एवं आभार डॉ.देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।