शा.महाविद्यालय के विद्यार्थियों का इंदौर के प्राणी संग्रहालय में  शैक्षणिक भ्रमण

महाविद्यालय के विद्यार्थियों का इंदौर के प्राणी संग्रहालय में  शैक्षणिक भ्रमण

शा.महाविद्यालय के विद्यार्थियों का इंदौर के प्राणी संग्रहालय में  शैक्षणिक भ्रमण
उपस्थित विद्यार्थी

महाविद्यालय के विद्यार्थियों का इंदौर के प्राणी संग्रहालय में  शैक्षणिक भ्रमण

    शासकीय महाविद्यालय तराना द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत  बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का इंदौर के प्राणी संग्रहालय  में शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 09/12/2022 को आयोजित किया गया।
     शैक्षणिक भ्रमण दल को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमाना मेहेदले ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से  विदा किया।
   शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने इंदौर के प्राणी संग्रहालय में  विविध  पशु- पक्षियों का प्रत्यक्ष अध्ययन कर जैव विविधता एवं उनके प्रर्यावरण आदि को समझा । भ्रमण का मुख्य आकर्षण सर्प उद्यान, नव निर्मित  पक्षी विहार , सफेद एवं काले  बाघ रहें।
पक्षी विहार में एक अलग पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण किया गया है जिसमें विविध प्रजातियों के रंग-बिरंगे पक्षी रहते हैं।
  शैक्षणिक भ्रमण दल का प्रतिनिधित्व डॉ. देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। भ्रमण दल में महाविद्यालय के श्रुतिका शर्मा, जितेंद्र मालवीय, मोहन मालवीय, नंदकिशोर मौर्य उपस्थित रहे।