श्रीविष्णु महायज्ञ  की पूर्णाहुति  के दिन भक्तों का लगा मेला

श्रीविष्णु महायज्ञ  की पूर्णाहुति  के दिन भक्तों का लगा मेला

श्रीविष्णु महायज्ञ  की पूर्णाहुति  के दिन भक्तों का लगा मेला
देव स्थान परी

श्रीविष्णु महायज्ञ  की पूर्णाहुति  के दिन भक्तों का लगा मेला

तराना :- विकासखंड तराना कार्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव स्थान ग्राम पंचायत परी में भगवान श्री देवनारायण मंदिर गुर्जर समाज का मालवा में परी के  देवरा के नाम से  मालवा में प्रसिद्ध स्थान है प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीविष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ प्रारंभ होने से लेकर यज्ञ पूर्णाहुति तक रात्रि में प्रतिदिन कई तरह के धार्मिक आयोजन के साथ ही भजन संध्या  भगवान देवनारायण जी की कथा आदि आयोजन किए गए देव स्थान परी का देवरा स्थित मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत साज सजा लगाकर पूरे मंदिर को सजाया गया साथ ही मंदिर प्रांगण में भी आकर्षक साज सजावट की गई  मंदिर प्रांगण मैं आकर्षक  आकाश झुला तथा बच्चो के छोटे - छोटे कई झुले एवं ट्रेन , मिक्की माउस आदि कई आकर्षक का केन्द्र रहा बच्चो के खिलोने की कई दुकाने भी आकर्षक का केन्द्र रही  श्री विष्णु महायज्ञ का समापन कर यज्ञ पूर्णाहुति कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई कलश यात्रा के पश्चात भगवान श्री देवनारायण  एवं भगवान श्रीयज्ञनारायण की महाआरती की गई श्री विष्णु महायज्ञ के दौरान हेमराज जी पोसवाल पंडाजी देवस्थान मालासरी डुंगरी  राजस्थान , देवधाम मनासा के पंडाजी श्री चरणसिह गुर्जर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के आगर मालवा जिला कार्यवाह गोपाल बैरागी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीराम गुर्जर , भाजपा कनासिया मंडल अध्यक्ष फुलसिंह गुर्जर , क्षेत्रीय विधायक महेश परमार , शाजापुर विधायक हुकमसिह कराड़ा , भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश काका शाजापुर , भाजपा नेता जगदीश गुर्जर नाटाखेड़ी आदि अतिथि उपस्थित हुए यज्ञ में पधारें सभी अतिथियों का मंदिर के पुजारी श्रीबाबूलाल जी गुर्जर  पंडाजी  एवं  मंदिर समिति सदस्य रामसिह सौंती, ग्राम पंचायत गुराडिया गुर्जर सरपंच  विनोद गुर्जर  , कमलसिंह गुर्जर पुर्व सरपंच ग्राम पंचायत परी , ग्राम पंचायत रामडी के सरपंच नरेन्द्र सौन्ती , जनपद सदस्य प्रतिनिधि माखनसिह गुर्जर , नारायणसिंह गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत परी , मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध कथाकार  करणसिंह गुर्जर  भगतजी टुंगनी , बनेसिंह गुर्जर काकू  , कमलसिह गुर्जर रामपुरा , कमलसिंह गुर्जर टुंगनी सीताराम गुर्जर , तूफानसिह चांदना ,तूफानसिंह गुर्जर , जितेंद्रसिह बडाल टुंगनी , आत्माराम गुर्जर , प्रभुलाल गुर्जर , मोडसिंह गुर्जर , ईश्वरसिंह गुर्जर , दिवान गुर्जर , सौदान गुर्जर , मैहरवानसिह चांदना आदि द्वारा पुष्प माला एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया   तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें लगभग 20 हजार भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया जानकारी ईश्वरसिंह गुर्जर ने दी।