गेहूं और भुसा लेने जा रही ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से मां-बेटे की मौत 

गेहूं और भुसा लेने जा रही ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से मां-बेटे की मौत 
  • गेहूं और भुसा लेने जा रही ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से मां-बेटे की मौत
  •  केसला के चांदकिया गांव जाते समय हुआ हादसा
  • बरसाती नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रेक्टर ट्राली 
     

नर्मदापुरम। जिले के केसला थाने के चांदकिया गांव में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। शव को पीएम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।  केसला के चांदकिया गांव जाने वाले रास्ते पर हुआ। घटना के बाद ट्रेक्टर चला  पति माखन घटनास्थल से भाग गया।  केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मृतिका शाहपुर थाने के धारनमऊ गांव की रहने वाली थी। धारनमऊ गांव निवासी उर्मिला चौहान (27) पति माखन चौहान अपने 3 वर्षीय बेटे इंद्रदेव को लेकर ट्रेक्टर ट्राली से चांदकिया जा रही थी। ट्रेक्टर ट्राली से भुसा और गेहूं लेने जा रहे थे। उर्मिला अपने बेटे के साथ ट्रेक्टर में बैठी हुई थी। बरसाती नदी के पास अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। नदी में कीचड़ और पानी होने से ट्रेक्टर के नीचे मां और बेटे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया।