उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विभिन्न वार्डों में कंगन और पतंग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विभिन्न वार्डों में कंगन और पतंग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विभिन्न वार्डों में कंगन और पतंग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को वार्ड-49 शीतला माता मन्दिर, वार्ड-50 ऋषि नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड-51 नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला, वार्ड-52 दमदमेश्वर महादेव मन्दिर, वार्ड-53 आनन्द नगर, वार्ड-43 लक्ष्मी नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड-39 श्री राम मांगलिक परिसर, वार्ड-42 रामी नगर धर्मशाला, वार्ड-41 प्रियदर्शिनी माध्यमिक विद्यालय, वार्ड-40 बजरंग कॉलोनी पंवासा और वार्ड-41 शंकरपुर में कंगन और पतंग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले दिनों में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी उपलक्ष्य में पतंग और कंगन वितरण कार्यक्रम विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जा रहे हैं। मकर संक्रांति पर भाई की ओर से बहनों को भेंटस्वरूप नये कंगन दिये जाते हैं। कंगन वितरण भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। पिछले 10 सालों से मंत्री डॉ.यादव के द्वारा कंगन वितरण कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब वर्ग का नि:शुल्क इलाज करवाया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। गत दिनों मंत्री डॉ.यादव के द्वारा विभिन्न वार्डों में नि:शुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि उज्जैन का तेज गति से विकास हो रहा है। आने वाले समय में विक्रम उद्योगपुरी में कई उद्योग व कारखाने स्थापित किये जायेंगे। इनसे हमारी बहनों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विभिन्न वार्डों में बेरोजगार व्यक्तियों की सूची बनाई जाये। शासन द्वारा इन्हें आने वाले समय में रोजगार के अवसर प्रदाय किये जायेंगे।

मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी स्थानीय निवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री परेश कुलकर्णी, श्री आनन्द खीची, श्री पर्वतसिंह जाट सहित स्थानीय पार्षद मौजूद थे।