नगर पालिक निगम द्वारा स्व सहायता समुह को बर्तन भेंट कर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया

नगर पालिक निगम द्वारा स्व सहायता समुह को बर्तन भेंट कर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया
बर्तन भेंट कर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया

नगर पालिक निगम द्वारा स्व सहायता समुह को बर्तन भेंट कर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया


उज्जैन |  नगर पालिक निगम द्वारा गुरुवार को विक्रम कीर्ति मंदिर मे स्वनिधि महोत्सव का आयोजन करते हुए स्वाबलंबी, रेहड़ी पटरी वालों को स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी पटरी वालों के लिये बरदान साबित हुई है, स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी पटरी वालों को बिना ब्याज के ऋण प्राप्त होने से उन्हे अपना व्यापार संचालित करने मे काफी आसानी हुई है।


 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वनिधी योजना के हितग्राहियों की प्रशंसा करते हुए कहां कि नगर निगम द्वारा अभी तक योजना के अंतर्गत 9450 हितग्राहियों को राशि रूपये 10000, 1792 हितग्राहियों को राशि रूपये 20,000 एवं चार हितग्राहियों को राशि रूपये 50,000 के ऋण  उपलब्ध करवाए गए हैं।


 स्वनिधि योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिन्होंने स्वनिधि का लाभ प्राप्त कर अधिक से अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शन करने एवं बैंक ऋण समय पर अदा करने वाले हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया गया जिससे वह अपना रोजगार सफलतापूर्वक संचालित कर सकें इसी क्रम में श्रद्धा स्वयं सहायता समूह को राशि रुपए चार लाख, शिवानी स्वयं सहायता समूह एवं माँ पितांबरा स्वयं सहायता समूह को एक-एक लाख राशि रूपये के प्रतिकात्मक चैक प्रदान किए गए।


11 वार्डो में बर्तन बैंक का शुभारंभ


 नगर पालिक निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावी प्रतिबंध को लेकर सभी वार्डों में एक नवाचार किया है, नवाचार के प्रथम चरण में 11 वार्डों में बर्तन बैंक का का शुभारंभ स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से किया गया जिसमें वार्ड 02 खुशी समुह, वार्ड 05 गगन दिप समुह, वार्ड 10 जय श्री महाकाल समुह, वार्ड 15 पुजा समुह, वार्ड 18 महाकाल कृपा समुह, वार्ड 25 माँ अन्नपुर्णा समुह, वार्ड 42 गुरू दर्शन समुह, वार्ड 48 बुद्धा समुह, वार्ड 51 बालाजी समुह, वार्ड 52 ईशान समुह, वार्ड क्रमांक 53 आनंदी समुह की महिलाओं को बर्तन भेंट कर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया। बर्तन बैंक का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। उक्त बर्तन यस बैंक द्वारा सीएसआर गतिविधि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।