सीईओ जिला पंचायत द्वारा विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक ली गई

सीईओ जिला पंचायत द्वारा विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक ली गई

सीईओ जिला पंचायत द्वारा विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक ली गई

उज्जैन । बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे के द्वारा विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक ली गई। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से दिये जाने वाले ऋण की समीक्षा की गई।

बैठक में जानकारी दी गई कि उद्यम क्रान्ति योजना के अन्तर्गत 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। इस योजना के प्रकरणों की इंट्री सीधे पोर्टल पर की जाये। समस्त बैंकर्स प्रकरणों के सेंशन लेटर जरूर अपलोड करें। मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बैंक लिंकेज की समीक्षा की गई। इस योजना के अन्तर्गत प्रकरणों के डिसबर्समेंट की समीक्षा की गई। जिन बैंकों के द्वारा प्रकरणों का निपटारा इस वर्ष कम किया गया है, उनमें सुधार करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में स्व-सहायता समूह के विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाये जाने की समीक्षा की गई। इस पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये गये। इसमें यूको बैंक शाखा माकड़ोन के द्वारा आशा अनुरूप प्रगति नहीं पाये जाने पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

केसीसी एनीमल हसबेंडरी के अन्तर्गत समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि इसमें जिले में कुल 11 हजार 753 प्रकरण भेजे गये हैं, जिनमें से 3800 प्रकरण डिसबर्स हो गये हैं। सीईओ जिला पंचायत ने शेष प्रकरणों का निपटारा शीघ्र-अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये।

बैठक में मत्स्य पालन के अन्तर्गत जानकारी दी गई कि इस योजना में 314 आवेदन को सेंशन किया गया है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि इसमें कुल 73 प्रकरण लम्बित हैं। इनका निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाये। केस डिसबर्स करने के बाद उन्हें पोर्टल पर अपलोड अवश्य किया जाये। यदि किसी बैंक द्वारा प्रकरण निरस्त किये गये हों तो इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को अवश्य दी जाये। आगामी 16 दिसम्बर तक अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया जाये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ने कहा कि स्वरोजगार योजना, स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निपटारा जिन बैंकों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार नहीं किया गया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाये। आगामी बैठक तक सभी बैंकें निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें और प्रगति दर्शायें, अन्यथा सम्बन्धित शाखा के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में डॉ.भीमराव अंबेडकर योजना, संत रविदास योजना, टंट्या मामा/बिरसा मुंडा योजना के बारे में जानकारी सभी बैंक प्रतिनिधियों को दी गई। एलडीएम ने कहा कि योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के प्रकरण आइडेंटिफाई करें और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करें।

बैठक में एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, जीएम डीआईसी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, डीएम माइक्रो फायनेंस, एनआरएलएम, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल एवं सभी बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे।