चड्डी बनियान धारी गगिरोह ने 50 से अधिक चोरियों को अंजाम, अब पुलिस हतहे पुलिस के हत्थे चढ़े

चड्डी बनियान धारी गगिरोह ने 50 से अधिक चोरियों को अंजाम, अब पुलिस हतहे पुलिस के हत्थे चढ़े
चड्डी बनियान धारी गगिरोह पुलिस के हत्थे चढ़े

उज्जैन । पिछले कई महीनों से उज्जैन पुलिस की नींद हराम करने वाली चड्डी बनियान धारी चोर बैंग को उज्जैन पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। चड्डी बनियान धारी इस गगिरोह ने उज्जैन के नानाखेड़ा, नीलगंगा एवं चिमनगंज थाना क्षेत्र में 50 से अधिक चोरियों को अंजाम दिया है। काफी समय से उज्जैन पुलिस और साइबर सेल इन चोरों की पतारसी में लगी हुई थी। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि तारामंडल और इंजीनियरिंग कॉलेज की पार्किंग के बीच जंगल में गुजरात की इको गाड़ी क्रमांक GJ20 N 4692 में कुछ लोग बैठे हैं और संदिग्ध नजर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया। जानकारी के अनुसार पकड़ाए आरोपियों ने 15 से 20 चोरियां करना कुबूल किया है।पकड़ाए सभी आरोपी गुजरात के जिला दाहोद अंतर्गत मातना गांव के निवासी है। उज्जैन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है, जहां से इनकी 7 दिन की रिमांड मांगी गई है।रिमांड अवधि में आरोपियों से चोरी गया मश्रुका की जानकारी लेकर माल जप्त किया जाएगा।पूछताछ में कई और चोरियों के खुलासे होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। उज्जैन के अलावा चड्डी बनियान धारी गैंग से आसपास के जिलों और गुजरात के भी कई जिलों में चोरी के मामले सामने आ सकते हैं।