केंद्रीय जेल भैरवगढ़ मामले में पुलिस ने करें बड़े खुलासे

केंद्रीय जेल भैरवगढ़  मामले में पुलिस ने करें बड़े खुलासे

उज्जैन । केद्रीय भैरवगढ़ जेल में ₹13 करोड़ 54 लाख के भविष्य निधि घोटाले मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,

 घोटाले का मुख्य सरगना रिपुदमन को भी पुलिस ने बनारस से पकड़ा,

दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया,

न्यायालय ने पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड दिया,

एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर किया खुलासा,

 उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए ₹13 करोड़ 54 लाख रुपए के भविष्य निधि घोटाले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को मामले में आरोपी बना लिया है। दरअसल एक दिन पहले रात्रि में उषा राज को इंदौर के अस्पताल से उज्जैन लाया गया। जहां पूछताछ के बाद उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस ने उषा राज को न्यायालय में पेश दो दिन का रिमांड लिया। 

वहीँ घोटाले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी जब जेल में अकाउंट का कार्य संभालने वाला रिपुदमन को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया । रिपुदमन पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था। उसे तलाशने के लिए थाना महाकाल पुलिस की टीम रिपुदमन के भाई आरक्षक आदर्श प्रताप को लेकर बनारस उसके गांव पहुंची। घेराबंदी के बाद रिपुदमन को पकड़ लिया गया। पुलिस शनिवार शाम तक रिपुदमन को लेकर पहुंची । जहां उसे भी रिमांड जे लिए न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय ने दो दिन का रिमांड दिया है |

मामले को लेकर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर कहा कि आरम्भिक जाँच में पता चला है की 67 कर्मचारियों के अलग अलग 122 शासकीय खातो में से कुल ₹13 करोड़ 54 लाख रुपए का गबन होना पाया गया है | अभी जाँच जारी है कई आरोपी बढेंगे |