लगातार बारिश होने से उफान शिप्रा नदी का छोटा पुल डूबा

लगातार बारिश होने से उफान शिप्रा नदी का छोटा पुल डूबा
शिप्रा नदी का छोटा पुल डूबा

उज्जैन |  मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है उज्जैन जिले में भी पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए हैं कई जगहों पर तो स्थिति गंभीर बनी हुई है और कई स्थानों पर नीचे की बस्तियों में पानी पहुंच चुका है उज्जैन जिले में इस बार 89℅ परसेंट बारिश दर्ज की जा चुकी है उज्जैन की शिप्रा नदी भी उफान पर है शिप्रा नदी का छोटा पुल पानी से डूब चुका है लगातार जलस्तर बढ़ने से राम घाट पर स्थित छोटे-छोटे मंदिर पानी में डूब चुके हैं वही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के कारण  नदी  नाले उफान पर है जिसके कारण जिले में आने-जाने क कई रास्ते भी बंद हो चुके हैं पिछले 2 दिनों से चल रही बारिश के कारण आम जीवन पर इसका अच्छा खासा असर देखा जा सकता है
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं कई स्थानों पर ऐसी स्थिति नालों के ऊपर से पानी बह रहा है ऐसी जगह पर  पुलिस गार्ड लगाए गए हैं और लोगों को पानी में ना निकलने की हिदायत भी दी जा रही है सभी स्थानों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है अभी तक इस प्रकार की गंभीर स्थिति नहीं है अगर जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार की खेती स्थिति बनती है तो प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।