केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के 3000 कैदियों की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में तैयार किया जा रहा है - डाटा बेस

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के 3000 कैदियों की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में तैयार किया जा रहा है - डाटा बेस

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के 3000 कैदियों की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में तैयार किया जा रहा है डाटा

उज्जैन | जिला न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैदियों के हित में एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नाम हक हमारा भी तो है दिया गया है।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार जैन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद 3000 बंदियों की सुविधा के यह अभियान शुरू किया गया है इस अभियान के तहत जेल में बंद कैदियों का डाटा तैयार किया जा रहा है यह डाटा लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जा रहा है । डाटा में कैदियों का नाम,  पता, परिजनों का पूरा विवरण के साथ ही कैदियों को मिलने वाली न्यायालय की सुविधा के विषय में जानकारी रहेगी। जो कैदी शासकीय योजनाओं के साथ उक्त सुविधाओं से वंचित रहेगा उन्हें यह सब सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जो कैदी अपना प्रकरण न्यायालय में नहीं चला पा रहे हैं उन्हें मदद की जाएगी । जिन कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए नहीं आ रहे हैं उनसे संपर्क कर मुलाकात करवाई जाएगी।

विडियो न्यूज़ देखे --