ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए क्राइम ब्रांच व चिमनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को दबोचा।

ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए क्राइम ब्रांच व चिमनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को दबोचा।

उज्जैन क्राइम ब्रांच व चिमनगंज मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियो को ऑनलाइन सट्टा चलाते दो आरोपियों को पकड़ा, तलाशी में हथियार भी किए जब्त।


उज्जैन।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा चला रहे थे ,बीती रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व चिमनगंज मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर
इंदिरा नगर व गांधीनगर के बीच 2 लोगो को ऑनलाइन सट्टा id  चलाते है, क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि  आरोपी शुभमपुरी गोस्वामी व चंद्रशेखर श्रीवास्तव को मोबाइल में सट्टा id चलाते हुए पकड़ा, तलाशी लेने पर एक आरोपी से लगभग ₹7 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन दिखा, व दूसरे आरोपी की तलाशी ली तो उससे  अवैध एक पिस्टल व कारतूस जब्त की है क्राइम ब्रांच ने आगे की कार्रवाई के लिए  चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया।

आरोपियो को पकड़ने में क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी संजय यादव,  प्रधान आरक्षक रूपेश बिडवान,कुल्दीप भारद्वाज, कृपा शंकर ,आरक्षक  कपिल राठौर, अंकित सिंह चौहान, बलराम सिंह गुर्जर , सचिन जाट,अनीस मंसूरी ,जितेंद्र पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।