त्रिवेणी क्षेत्र में खान नाले का पानी फिर से शिप्रा नदी में मिला, मकर सक्रांति पर्व पर शिप्रा नदी में होना है स्नान,

त्रिवेणी क्षेत्र में खान नाले का पानी फिर से शिप्रा नदी में मिला, मकर सक्रांति पर्व पर शिप्रा नदी में होना है स्नान,

उज्जैन के त्रिवेणी क्षेत्र में खान नाले का पानी फिर से शिप्रा नदी में मिला, मकर सक्रांति पर्व पर शिप्रा नदी में होना है स्नान,

उज्जैन | धर्म नगरी उज्जैन की शिप्रा नदी में एक बार फिर खान नाले का पानी मिलना शुरू हो चुका है दरअसल यहां त्रिवेणी क्षेत्र में यह नाला शिप्रा नदी में मिल रहा है यहां बता दें कि इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र का गंदा पानी इस नाले के द्वारा त्रिवेणी क्षेत्र तक आता है यहां पर एक अस्थाई बांध बना रखा है जिसकी जिससे पानी रोका जाता है परंतु इस बांध में दरार आने की वजह से अब पानी फिर से शिप्रा नदी में मिल रहा है चिंता की बात तो यह है कि आने वाली 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व होने की वजह से देश के कोने कोने से भक्त शिप्रा नदी स्नान करने पहुंचेंगे इस दौरान यहां का काला पानी देखकर आस्था को ठेस पहुंचेगी