लाइव सड़क हादसा दो कार आपस में भिड़ी, वीडियो देखें

लाइव सड़क हादसा दो कार आपस में भिड़ी, वीडियो देखें

उज्जैन में दो करो में आपस हुई ज़ोरदार टकर। हादसे का सीसीटीवी आया सामने हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल हुए हैं। एक कार से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग की मौत हुई है। 

उज्जैन जिले के उन्हेल नागदा मार्ग पर हर एक-दो दिन में सड़क हादसे से देखने को मिलते हैं ग्राम चकरावदा फंटा पुल के पास  बुधवार शाम दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार का दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया। 

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि अलकापुरी रतलाम में रहने वाले लालचंद राठौर (60) अपने परिवार के साथ कार क्रमांक एमपी 43 सी 9906 बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यह परिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रतलाम लौट रहा था कि तभी चकरावदा फंटा पुलिया के पास नागदा की ओर से तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 5433 से इनकी गाड़ी टकरा गई। भिड़ंत होने के बाद राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने घायलों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय की डॉ. टीना राठौर ने बताया कि इस घटना में लालचंद राठौर की मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र कुंदन राठौर, बहू नीलिमा, पुत्री निकिता और पोती आर्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के दौरान लालचंद राठौर की पत्नी को भी मामूली चोट आई है। जबकि इस कार से आकर टकराई कार नागदा निवासी शारदाबाई पति मुन्नालाल की बताई जा रही है। इस गाड़ी में शारदाबाई के साथ ही उनका बेटा सूरज, बहू दीपिका बैठे हुए थे जो कि इस घटना में घायल हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

वीडियो देखें---