बमबम नाथ ने लगाए महाकाल मंदिर मैं प्रवेश प्रतिबंध होने पर, पंडे पुजारी व महंत पर लगाए आरोप

बमबम नाथ ने लगाए महाकाल मंदिर मैं प्रवेश प्रतिबंध होने पर, पंडे पुजारी व महंत पर लगाए आरोप

शिप्रा नदी चक्रतीर्थ पर रहने वाले नागा बाबा का महाकाल मंदिर मैं प्रवेश प्रतिबंध होने पर, पंडे पुजारी व महंत पर लगाए आरोप,

उज्जैन की शिप्रा नदी के किनारे चक्रतीर्थ पर रहने वाले नागा बाबा बमबम नाथ ने महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और महंत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बमबम नाथ का कहना है कि वह पिछले 18 सालों से लगातार महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन कर रहे थे। कोरोना काल में उन्हें रोक दिया गया। तब से अब तक मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बमबम नाथ ने आरोप लगाया कि उनकी वजह से पण्डे पुजारी और महंत की कमाई मारी जा रही थी। इसलिए इन्हीं लोगों ने प्रतिबंध लगवाया है। बमबम नाथ अब मंदिर के बाहर से शिखर दर्शन करते हैं । उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में जान है वह शिखर दर्शन ही करते रहेंगे।

वीडियो देखें --