भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की इंदौर रोड स्थित निनोरा गांव में भव्य स्वागत की तैयारी शुरू

भारत जोड़ो  यात्रा के तहत राहुल गांधी की इंदौर रोड स्थित निनोरा गांव में भव्य स्वागत की तैयारी शुरू

उज्जैन |  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हम मध्य प्रदेश में पहुंच चुकी हें , उज्जैन में  30 नवंबर तक यह यात्रा इंदौर के रास्ते उज्जैन जिले के क्षेत्रों में भी पहुंच जाएगी,  राहुल गांधी की यात्रा को लेकर उज्जैन के तमाम नेताओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है यात्रा बुरहानपुर से होते हुए खंडवा इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचेगी इंदौर और उज्जैन के बीच निनोरा ग्राम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस नेता सोनू शर्मा को राहुल गांधी की कि भारत जोड़ यात्रा का संयोजक बनाया गया है कांग्रेसी नेता सोनू शर्मा राहुल गांधी के निनोरा गाव  में प्रवेश करते ही सारी जिम्मेदारी संभालेंगे जिसमें राहुल गांधी के विश्राम से लेकर नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी शामिल हैं कांग्रेश के प्रदेश महामंत्री सोनू शर्मा द्वारा राहुल गांधी के विश्राम और सुबह के नाश्ते की व्यवस्था की गई है|

राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल सभी लोगों को वही रोकने की भी व्यवस्था की गई है या व्यवस्था गांव से ही लगी स्कूल यथार्थ में की जा रही है कॉलेज के महामंत्री सोनू शर्मा द्वारा स्कूल के ग्राउंड को समतलीकरण किया जा रहा है और स्कूल की पुताई का कार्य में किया जा रहा है राहुल गांधी इंदौर से उज्जैन आते समय निनोरा स्थित यथार्थ स्कूल में विश्राम करेंगे और सुबह का नाश्ता भी लेंगे। राहुल गांधी यहां सुबह 10 बजे के करीब पहुंचेंगे और सुबह का नाश्ता लेने के बाद उज्जैन के तपोभूमि पर मुनि  के दर्शन करने जाएंगे उसके पश्चात राहुल गांधी निनोरा स्थित यथार्थ स्कूल में सोनू शर्मा द्वारा बनाए बनवाए गए मालवीय व्यंजन का स्वास्थ्य केंद्र एक घंटा आराम करने के बाद राहुल गांधी महाकाल दर्शन के रवाना होंगे महाकाल दर्शन पश्चात उज्जैन में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी का कारवां अगर वह होता हुआ घटिया घोसला की ओर बढ़ेगा जहां रात्रि विश्राम भी होगा।