भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

देवास। भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर के साथ 21 नवंबर को बाइक से आए दो बदमाशों ने सिर पर हमला कर करीब 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश मैनेजर से रुपए से भरा बैग के साथ मोबाइल और अन्य सामान लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मैनेजर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लूट के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर अरुण पिता जीवन सिंह धनगर उम्र 25 वर्ष निवासी सांगाखेड़ी थाना आष्टा, जिला सीहोर 21 नवंबर को उदयनगर थाना क्षेत्र के आसपास समूह लोन की किस्त लेने के बाद वापस बाइक से उदयनगर लोट रहा था। तभी बोरपड़ाव कटुकिया के बीच बिना नंबर की बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे रोका। दोनों बदमाशों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। दोनों बदमाश मैनेजर अरुण से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया जिसमें  टेबलेट, बायोमेट्रिक के साथ किश्त के डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जंगल की तरफ भाग गए।सूचना मिलने पर उदयनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे।जिसके बाद अरुण की रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने साइबर सेल एवं सीसीटीवी के आधार पर आरोपी गोपीचंद पिता तुकाराम उम्र 32 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयनगर और रामदास पिता कुंवरजी उम्र 46 वर्ष निवासी ओलखाल थाना उदयनगर को इंदौर से गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया की वारदात में आशाराम पिता नारायण भवर उम्र 35 साल निवासी कटुकिया थाना उदयनगर भी शामिल था। उसी ने रेकी कर मैनेजर के पास बड़ी रकम होने की सूचना दी थी। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 1 लाख रुपए नगद, दो मोबाइल, टेबलेट, डेट बायोमेट्रिक एवं अन्य मशरूका जप्त किया है।पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक की जप्त की है। पुलिस ने कुल 3 लाख का मशरुका जब्त किया हैं।