ओंकारेश्वर एवं पुनासा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बंद हुआ "मोरटक्का" पुल 

ओंकारेश्वर एवं पुनासा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बंद हुआ "मोरटक्का" पुल 
पानी छोड़े जाने के कारण बंद हुआ "मोरटक्का" पुल 

  • खंडवा और खरगोन के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे 
  • ओंकारेश्वर ओर पुनासा बांध से जारी है पानी छोड़ने का काम
  • छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट से जाने की छूट

खंडवा | ओंकारेश्वर एवं पुनासा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण मोरटक्का में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रात 9 बजे 183 मीटर पर पानी आने के बाद पुल से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। वहीं देर रात मोरटक्का के नर्मदा पुल पर भी पानी आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहकर कार्य कर रहा है। खरगोन एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि बांध प्रबंधन से मिली सूचना के बाद पुनासा ओर बड़वाह प्रशासन अलर्ट पर है। देर रात हाईवे का पुल बंद करके छोटे वाहनों की निकालने के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही निचली बस्तियों में प्रशासन ने माकूल इंतजाम कर दिए हैं। देर रात 9 बजे मोरटक्का पुल पर एडिशनल एसपी के साथ पुनासा एसडीएम चन्द्रचंद्र सिंह सोलंकी, बड़वाह एमडीएस बीएस क्लेश, तहसीलदार रंजना पाटीदार, तहसीलदार शिवराम कनासे, टीआई मांधाता बलरामसिंह राठौर, सनावद टीआई एमआर रोमडे सहित पुनासा बड़वाह सनावद के प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।