केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर रोड स्थित निजी होटल में प्रबुद्ध जनों की बैठक की

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर रोड स्थित निजी होटल में प्रबुद्ध जनों की बैठक की

उज्जैन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर रोड स्थित निजी होटल में प्रबुद्ध जनों की बैठक की,

विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापारी, उद्यमी और प्रबुद्ध जनों से चर्चा की,

मीडिया विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का किया विमोचन,

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा की सरकार बनने का दावा किया,

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दोनों मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर रोड पर एक निजी होटल में व्यापारी उद्यमी एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक की । यहां एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । संगोष्ठी के पश्चात मीडिया विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के बाद मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है। फिर से भाजपा की सरकार बनेगी, भारतीय जनता पार्टी कामों के आधार पर फिर सत्ता में आएगी। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्यों से बाहर निकाला है । आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश के तीन अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। वर्तमान विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। पीयूष गोयल के बार-बार उज्जैन आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पिछली बार बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए थे इसलिए बाबा ने उन्हें बुलाया है।

बाइट--पीयूष गोयल-- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री