लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला; घर से किया गिरफ्तार

लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला; घर से किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र में लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रात में उसके घर गई थी। जहां परिवारजनों ने हमला कर दिया और ईंटें फेंककर मारीं, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई। हालांकि पुलिस के अतिरिक्त बल की मदद पहुंचने पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि कल रात थाने की उप निरीक्षक सावित्री कटारा, आर विरेंद्र जाट और कुंदन सिंह लूट के आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार करने गए थे। आरोपी आगर में हुई वारदात में फरार चला रहा है। उस पर दो हजार का इनाम घोषित कर रखा है। कल उसके घर पर होने की सूचना के बाद पुलिस टीम रात में उसे पकड़ने गई।

उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर उसकी मां-बहन और अन्य परिजनों ने पुलिसकर्मियों से हाथपाई शुरू कर दी और ईंटों हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी विरेंद्र जाट और अविनाश को चोट आई। कार्रवाई के दौरान काफी देर तक हंगामा मचा। सूचना मिलने के बाद थाने से और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को उसके घर से खींचकर बाहर निकाला और थाने लाकर बंद कर दिया।