जूना सोमवारिया क्षेत्र बदमाशों के अवैध निर्माण पर चली JCB

जूना सोमवारिया क्षेत्र  बदमाशों के अवैध निर्माण पर चली JCB

उज्जैन |  बाबा महाकाल की नगरी में कार्तिक का मेला प्रतिवर्ष लगाया जाता है परंपरा अनुसार यहां मेला कार्तिक माह में लगाए जाता है जो कि 1 महीने तक के लिए लगाया जाता है इस बार जबसे मेरा लगा है जब से ही विवादित चल रहा है पहले दुकानदारों का विवाद नगर पालिक निगम में लगातार होता रहा दुकान आवंटन को लेकर एवं झूलों को लेकर जब फिर मेरा लग गया एक बार फिर सुर्खियों में आ गया कार्तिक का मेला।

कार्तिक के मेले में दो दिन पहले आगर के युवक की हत्या का मामला सामने आ गया। कार्तिक के मेले में आगर के युवक की हत्या के मामले में महाकाल पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इसके तीन फरार साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

कार्तिक का मेला प्रतिदिन के अनुसार निर्धारित स्थान पर चल रहा था इसी में इंदौर वाले खालिद की नाव में जुड़े के दौरान दीपू की बहन के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की दीपू उसके रिश्तेदारों ने विरोध किया तो झूला रुकने के बाद बदमाशों ने दीपू के सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी महाकाल पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद महाकाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इससे गुस्साए लोगों का विरोध ही पुलिस को झेलना पड़ा दीपू की हत्या हो गई थी।

आज सुबह जूना सोमवारिया क्षेत्र मैं प्रशासन की टीम पहुंची जहां पर 3 बदमाशों के मकानों को चयनित कर कर तोड़ने का कार्य शुरू हुआ यह अवैध निर्माण बताए जा रहे हैं तीन मकानों पर प्रशासन की जेसीबी चली