महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने 5 फीट लंबा सांप निकलने से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने 5 फीट लंबा सांप निकलने से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

उज्जैन । महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने 5 फीट लंबा सांप निकलने से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सांप को वन क्षेत्र में छोड़ा गया,


सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश के कोने कोने से भक्त महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं ऐसे में महाकाल मंदिर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने अचानक से एक बड़ा सा सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मंदिर प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम को बुलाया। वही सांप का रेस्क्यू किया गया। सांप को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालु सांप देखकर अपने आपको धन्य मान रहे हैं। दरअसल सावन का महीना चल रहा है ऐसे में भगवान शिव के प्रिय सांप को देखकर लोग जय महाकाल और जय शिव के जयकारे लगाते दिखाई दिए ।