चार बेटों की वृद्ध मां लाचार , बागपुरा में रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई

चार बेटों की वृद्ध मां लाचार , बागपुरा में रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई

चार बेटों की वृद्ध मां लाचार, बोली खाना नहीं देते बेटे बहू, मकान बेचकर सबको बे दखल करूंगी   मेरे कमरें पर भी जमाया कब्जा           

उज्जैन। उज्जैन के बागपुरा में रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई है कि उसके मकान में सब बेटों को बराबर हिस्सा मिलने के बाद उसके हिस्से में आए कमरों पर भी एक बेटे की पत्नी और बच्चों ने कब्जा जमाते हुए टेंट हाऊस का सामान रख दिया है। कमरे में सामान के भंडारण की वजह से वृद्धा परेशान हो गई है।   90 वर्षीय वृद्धा केसर बाई ने बताया कि बागपुरा में उनका बड़ा मकान है। जो चार बेटों में बराबर बटा हुआ है। इसमें 18 कमरें है जिसमें 3 कमरें उनके रहने और आराम के लिए है। वृद्धा ने बताया कि उसके बेटे बहू भोजन नहीं देते इसलिए वह मंदिर के बाहर बैठती है। वहा आने वाले भक्त ही उसे भोजन कराते हैं। घर पर बेटे बहू और बच्चे अभद्रता करते हैं। उनके रहने की जगह पर दूसरे नम्बर के बेटे की पत्नी ने कब्जा कर टेंट  हाऊस का सामान भर दिया है। वृद्धा के लिए सोने की भी जगह नहीं है। वृद्धा ने कहा कि यदि मकान से सामान नहीं हटाएंगे तो वे कहां जाएंगी। वृद्धा ने कहा मकान उसी का है वे इस मकान को बेचकर सब बच्चों को बेदखल कर देंगी।