भारत सरकार द्वारा मज़ार ए नजमी को 5 स्टार ईट राइट केम्पस अवार्ड से सम्मानित किया

 भारत सरकार द्वारा मज़ार ए नजमी को 5 स्टार ईट राइट केम्पस अवार्ड से सम्मानित किया

भारत सरकार द्वारा मज़ार ए नजमी को 5 स्टार ईट राइट केम्पस अवार्ड से सम्मानित किया

उज्जैन। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (F. S. S. A. I.), भारत सरकार, नई दिल्‍ली द्वारा दऊदी बोहरा समाज के तीर्थ स्थल मज़ार ए नजमी उज्जैन को 5 स्टार ईट राइट केम्पस का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री आशीष सिंह, कलेक्टर उज्जैन एवं श्री ओम जैन, अध्यक्ष म. प्र. फ़ार्मेसी कॉउंसिल के द्वारा 5 स्टार ईट राइट केम्पस प्रमाण पत्र मज़ार ए नजमी के शेख़ शब्बीर हामिद, मुल्ला हुसैन हैदरी, मुल्ला इब्राहीम टीनवाला, हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी (पूर्व पार्षद)को प्रदान किया। उक्त जानकारी हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी (पूर्व पार्षद) ने देते हुए बताया कि क्लेकटर आशिषसिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बोहरा समाज को बधाई दी।


म. प्र. फ़ार्मेसी कॉउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने अपने वक्तव्य में कहाँ कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी संस्था को पौष्टिक एवं शुद्ध आहार प्रदान करने एवं स्वच्छता का आह्वान किया था उस कढ़ी में उज्जैन की मज़ार ए नजमी दरगाह केम्पस को केन्द्रिय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र देकर उपकृत किया। बोहरा समाज एवं परम् आदरणीय डॉ सैयदना साहब को नमन एवं बधाई । ईट राइट केम्पस - भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राइट केम्पस पर स्वाथ्यवर्धक एवं पौषक खान-पान की प्रवृत्ति विकसित करने के लिये ईट राइट ईट राइट केम्पस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ईट राइट केम्पस हेतु FSSSAI के पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर प्री--ऑडिट किया जाकर पाई गई कमियाँ दूर कर एफ एस एस ए आई द्वारा अधिकृत ऑडिट एजेंसी द्वारा विभिन्‍न मापदण्डों जैसे - परिसर का खाद्य लायसेंस, परिसर की स्वच्छता, कर्मचारियों की व्यैक्तिक स्वच्छता, पानी की जाँच, कच्ची व तैयार खाद्य सामग्री की जाँच, कर्मचारियों के मेडिकल चेकअप, पेस्ट कंट्रोल रिकॉर्ड, कर्मचारियों का फोस्टेक प्रशिक्षण, फूड सेफ्टी डिस्पले बोर्ड का प्रदर्शन आदि के आधार पर ऑडिट किया गया, जिसमें प्राप्त पांईट्स के आधार पर मजार ए नजमी उज्जैन को 5 स्टार ईट राइट केम्पस घोषित किया गया।इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार स्वामी, श्री बसंतदत्त शर्मा एवं श्री पुष्पक कुमार द्विवेद्दी विषेश रूप से उपस्थित थे|