तीर्थ यात्रा पर निकले दो मित्रों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर दी विदाई।

सारे तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार

तीर्थ यात्रा पर निकले दो मित्रों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर दी विदाई।
स्वागत करते हुए

तीर्थ यात्रा पर निकले दो मित्रों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर दी विदाई।

तराना। कहते हैं सारे तीर्थ बार- बार गंगा सागर एक बार। ऐसे ही सभी तीर्थों के दर्शन पूजन करते हुए गंगासागर की यात्रा पर निकले ग्राम दुबली के दो मित्र जगदीश जायसवाल एवं गोपाल सिंह पंवार का ग्रामीणों ने पुष्पमाला से भव्य स्वागत कर विदाई दी। यात्रा से पूर्व दोनो ने पंथवारी  एवं शीतला माता पूजन पश्चात भगवान श्री राम मंदिर में   पूजन अर्चन किया एवं बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद लिया शुक्रवार से शिप्रा स्नान बाबा महाकाल के दर्शन पूजन अर्चन पश्चात बस द्वारा
12 प्रांत एवं नेपाल (विदेश )की लगभग 40 से 45 दिन की यात्रा में 11 ज्योतिर्लिंग, गंगासागर जगन्नाथपुरी नेपाल रामेश्वरम द्वारिका,  3 महासागर , 7 बार समुद्र स्नान ,12 बार सरोवर स्नान, 27 बार नदियों का स्नान एवं दर्शन पूजन कर यात्रा से लौटेंगे ।


इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच भगवानसिंह पंवार, बहादुरसिंह  पंवार , मदनसिंह पंवार, गोकुलसिंह पंवार , चंद्रभानसिंह पंवार, घनश्याम जायसवाल, भारतसिंह पंवार , मोहन जायसवाल ,  शंकरलाल जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, शिवनारायण जायसवाल , रामनारायण जायसवाल , पत्रकार सतीश जायसवाल रोजगार सहायक राजेंद्रसिंह पंवार भानेज शेरसिंह राठौर दिलीपसिंह पंवार पप्पूसिंह अर्जुन बैरागी कृपालसिंह पवार राम जायसवाल सुनील जायसवाल श्रवण जायसवाल तिलकराज अहिरवार आदि सहित बड़ी संख्या में  ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे
चित्र में- पुष्पमाला से स्वागत करते हुए