श्री महाकाल लोक में समस्त संदिग्ध व अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित

श्री महाकाल लोक में  समस्त संदिग्ध व अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने एक आदेश जारी कर दिया जिसमें महाकाल लोग मैं अनाधिकृत लोग प्रवेश कर लेते हैं जिन्हें अब सख्ती से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिए हैं

श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण उपरांत श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

श्रद्धालुओं को मंदिर के आंतरिक एवं बाहूय क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाकर श्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जाना हम सभी का ध्येय है, 

किन्तु यह देखा गया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री महाकाल महालोक में संदिग्ध व अनाधिकृत व्यक्ति यत्रतत्र घूमकर मंदिर के पुजारी, पुरोहितों की वेशभूषा का उपयोग कर श्रद्धालुओं को भगवान श्री महाकालेश्वर जी की होने वाली भस्मार्ती,

जलाभिषेक, अभिषेक पूजन एवं अन्य किसी प्रकार से गुमराह कर अवैध रूप से वसूली करने का प्रयास करते हैं,

जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत होती है साथ ही मंदिर की प्रतिष्ठा प्रभावित होकर मंदिर की छवि भी धुमिल होती है।

अतः श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री महाकाल महालोक में समस्त संदिग्ध व अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। निरीक्षण के दौरान यदि कोई संदिग्ध व अनाधिकृत व्यक्ति उपरोक्तानुसार कृत्य करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी रहेंगे।

उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।