गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग पर कि.मी. 24 पर काजीखेडा के समीप टोल प्लाजा पर 24 अप्रैल से उपभोक्ता शुल्क (टोल) लगेगा

गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग पर कि.मी. 24 पर काजीखेडा के समीप टोल प्लाजा पर  24 अप्रैल से उपभोक्ता शुल्क (टोल) लगेगा

गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग पर कि.मी. 24 पर काजीखेडा के समीप टोल प्लाजा पर  24 अप्रैल से उपभोक्ता शुल्क (टोल) लगेगा 

उज्जैन । गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग पर कि.मी. 24 पर काजीखेडा के समीप टोल प्लाजा पर  24 अप्रैल से उपभोक्ता शुल्क (टोल) लगेगा । इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी की गई सूचना अनुसार :-


गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग पर कि.मी. 24 पर काजीखेड़ा के समीप टोल प्लाजा पर  24 अप्रैल से उपभोक्ता शुल्क (टोल) लगेगा।


सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि म. प्र. सड़क विकास निगम द्वारा मध्यप्रदेश के राजपत्र दिनांक 30.06.2022 में प्रकाशित दरों के अनुसार एवं म. प्र. सड़क विकास निगम के पत्र दिनांक 29.08.2022 के द्वारा जारी की गई टोल दरों के अनुसार, मध्यप्रदेश राज्य में गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग के खण्ड राजमार्ग क्र. 16 के कि.मी. 0 से कि.मी. 45 तक (मार्ग की कुल लंबाई 45 कि.मी.) के उपयोग के लिए यांत्रिक वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क टोल स्थान        कि.मी. 24 पर 24.04.2023 को सुबह 08 (AM) बजे टोल वसूल किया जायेगा। उपयोगकर्ता शुल्क टोल स्थान कि.मी. 24 पर ग्राम काजीखेडा के समीप पर निम्न दरों के अनुसार देयक होगा:-


उज्जैन जिले में कि.मी. 24 पर ग्राम काजीखेड़ा के समीप कि.मी. 0 से कि.मी. 45 तक

(लंबाई 45 कि.मी.) पर देय उपयोगकर्ता शुल्क। 


स. क्र. वाहन का प्रकार टोल दरें प्रति यात्रा आधार पर दिनांक 01.09.2022 से प्रभावी । (Rs. Per Trip)
1 हल्के वाणिज्यिक यान 75
2 ट्रक 185
3 मल्टी एक्सल ट्रक 370
3. उपभोक्ता शुल्क भुगतान से मूक्त वाहनों की सूची मध्यप्रदेश के राजपत्र दिनांक 30.06.2022 के अनुसार होगी।
4. किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत अथवा सूझाव हेतु 
संभागीय कार्यालय, म.प्र. सड़क विकास निगम, उज्जैन