बाबा महाकाल निकले नगर भ्रमण पर शाही सवारी के सवारी अगहन माह की चौथी सवारी

बाबा महाकाल निकले नगर भ्रमण पर शाही सवारी के सवारी अगहन माह की चौथी सवारी

आज की शाही सवारी के सवारी अगहन माह की चौथी सवारी
बाबा महाकाल निकले नगर भ्रमण पर
हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उज्जैन |  कार्तिक और अगहन मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज बाबा महाकाल की चौथी सवारी सोमवार को निकली। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।

बता दें कि सावन और भादो मास के अलावा बाबा महाकाल की कार्तिक और अगहन मास में भी सवारी निकाले जाने की परंपरा है। इसी के चलते आज अगहन मास के सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी शाही सवारी निकाली गई। अपराहन 4:00 महाकाल मंदिर के सभा मंडप में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की गई इसके बाद बाबा महाकाल को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। मुख्य द्वार पर भगवान को पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। यहां से बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सवारी निर्धारित मार्ग से होते हुए रामघाट पहुंची जहां भगवान का शिप्रा के जल से अभिषेक किया गया तत्पश्चात सवारी अपने तय रूट से वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान रास्ते भर श्रद्धालुओं ने अपने राजा महाकाल का भव्य स्वागत किया।