शिव नवरात्र का आठवां दिन महाकाल का शिव तांडव श्रंगार

शिव नवरात्र का आठवां दिन महाकाल का शिव तांडव श्रंगार

उज्जैन। शिव नवरात्र का आठवां दिन महाकाल का शिव तांडव श्रंगार 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्री के आठवें दिन भगवान शिव का शिव तांडव स्वरूप में शृंगार किया गया । जिसके हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

महाकाल मंदिर मंदिर में इन दिनों शिव नवरात्र का पर्व चल रहा है जिसमें रोजाना बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रंगार किया जा रहा है । यह परंपरा सिर्फ महाकाल मंदिर में निभाई जाती है। इसी के चलते आज आठवें दिन भगवान महाकाल का शिव तांडव स्वरूप में श्रृंगार किया गया । इसके पहले भगवान को हल्दी और चंदन का उपटन लगाया गया ।वही  मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने हल्दी की रस्म निभा कर मंगल गीत गाए और नाचते हुए विवाह की खुशियां मनाई।