राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत मेगा आर्युवेद शिविर

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत मेगा आर्युवेद शिविर
राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत मेगा आर्युवेद शिविर

आज  राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत जिला आयुष कार्यालय उज्जैन एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय झाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क मेगा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मधु में ब्लड प्रेशर जोड़ों का दर्द सिर दर्द खून की कमी चर्म रोग स्त्री रोग आदि बीमारियों का अनुभवी एवं योग्य चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण किया गया एवं निशुल्क औषधियां वितरित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्रीमान बहादुर सिंह जी चौहान एवं  मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान शिव नारायण जी सूर्यवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला मंत्री भाजपा सरपंच ग्राम पंचायत झाड़ा श्रीमती पवित्रा नागु लाल जी मालवी भाजपा महामंत्री डॉ अमरलाल जी परिहार भाजपा मीडिया प्रभारी श्री राकेश जी कुमावत युवा नेता अजय जी कुमावत बीएमओ झाड़ा मनीष जी उतरा श्री कृष्णकांत जी पोरवाल वरिष्ठ भाजपा नेता आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी के द्वारा की गई शिविर में होम्योपैथी के 417 मरीज एवं आयुर्वेद के 397 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया कुल लाभार्थियों की संख्या 814 रहे शिविर में डॉक्टर लोकेंद्र सूर्यवंशी डॉक्टर अमर राठौर विशाल सोलंकी डॉक्टर जितेंद्र जैन डॉक्टर गुरु चरण सलूजा डॉक्टर पूजा गीत डॉ टीना सिंगर होशियार सिंह चौहान रमेश चंद्र पाराशर निर्मला अटरिया भगवान सिंह पवार विजय सोनी गोविंद सरिया हार्दिक वर्मा जितेंद्र केलकर देवनारायण अब्दुल मुनाफ केश कुमारी शाक्य विमला पाल प्रिया भार्गव मधु बैंडवाल भेरूलाल धारीवाल राहुल मालवीय सुमित शर्मा आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की कार्यक्रम का संचालन भेरूलाल धारीवाल के द्वारा किया गया एवं आभार डॉ जितेंद्र जैन ने व्यक्त किया उपरोक्त जानकारी शिविर के नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप अग्रवाल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के द्वारा