जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के लिए तवा बांध से मूंग की सिंचाई के लिए जल प्रवाहित किया

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के लिए तवा बांध से मूंग की सिंचाई के लिए जल प्रवाहित किया
  • जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के लिए तवा बांध से मूंग की सिंचाई के लिए जल प्रवाहित किया
  • 551 करोड़ की लगात से बांधों को सुधारा जाएगा, 6-7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का विस्तार हुआ- जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट
  • हरदा बनेगा प्रदेश का पहला शतप्रतिशत सिंचाई जिला : कृषि मंत्री  कमल पटेल 
  • संकट की घड़ी में किसानों के साथ मध्यप्रदेश सरकार, किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- 

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री  तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री  कमल पटेल ने हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिचाई हेतु तवा बांध से पानी छोड़ा। तवा बांध से पानी छोड़ने के पूर्व मंत्रीद्वय एवं अन्य अतिथियों के साथ तवा बांध के पास स्थित शिवालय में पहुंच कर भगवान शिवजी की पूजा अर्चना की। साथ ही कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  


 तवानगर रानीपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि- मध्यप्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 6-7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का विस्तार हुआ है। जिसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का व्यापक असर हुआ है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। श्री सिलावट ने कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। टेल एंड तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।  जलसंसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सभी डेमों के लिए 551 करोड़ की राशि तय की गई है। डेमों की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अनियमित्ताएं करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 


 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में मूंग का उत्पादन बढ़ रहा है। मूंग का रकबा 1 लाख 9 हजार से बढ़ाकर 4 लाख हेक्टेयर हुआ है। हरदा जिले तक हजार करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। इस अवसर पर सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा,  दर्शन सिंह चौधरी,  पीयूष शर्मा,  यंशवत पटेल , संतोष पारिख,  एडीएम मनोज ठाकुर,जल संसाधन अधीक्षण यंत्री  आरआर मीणा, उपसंचालक कृषि  जेआर हेड़ाउ सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और किसान व नागरिक शामिल रहे।