गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती पहुंची भगवान महाकाल की शरण में

गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती पहुंची भगवान महाकाल की शरण में

गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती पहुंची भगवान महाकाल की शरण में। 

उज्जैन |  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज सीधी जिले के ग्राम कमर्जी  की रहने वाली नाबालिक आराध्या परिवार के साथ भगवान महाकाल की शरण में पहुंची और भस्म आरती में दर्शन लाभ लेकर गर्भ ग्रह से भगवान महाकाल का विशेष पूजन किया है। बता दें कि नाबालिक बच्ची मैरिज थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित है और बीमारी से निजात पाने के लिए परिवार जन बच्ची को लेकर भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे। मंदिर प्रबंध समिति ने भी दर्शन के बाद आराध्य का सम्मान भी किया है। 
बीमारी से ग्रसित नाबालिक बच्ची के पिता पंकज तिवारी ने बताया कि वर्ष 2014 में आराध्य ने सीधी जिले के कमर्जी गांव में जन्म लिया है । बच्ची को मैरिज थैलेसीमिया नामक बीमारी है। इस बीमारी के दौरान आराध्या को एक महीने में दो बार कीमोथेरेपी के जरिए ब्लड चढ़ाया जाता है । खास बात तो यह है कि 9 वर्ष में आराध्य का 216 बार खून बदला जा चुका है। जिसके बाद भी बच्ची बीमारी से पीड़ित है। पिता पंकज तिवारी का कहना है कि इस बीमारी से निदान के लिए लगभग 70 लाख रुपए का खर्च होना है। जिससे पहले वह बच्ची को लेकर भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगा रहे हैं।  मंदिर प्रबंध समिति के सहायक का प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि सीधी जिले के कमर्जी गांव कि आराध्या गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिसको ध्यान में रखते हुए भगवान महाकाल के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद भगवान से बच्ची को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है |