महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगाया गया प्रतिबंध, महाकाल लोक मे नही होगी रोक, 10 हजार लॉकर की निशुल्क सुविधा,

महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगाया गया प्रतिबंध, महाकाल लोक मे नही होगी रोक, 10 हजार लॉकर की निशुल्क सुविधा,

महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगाया गया प्रतिबंध, महाकाल लोक मे नही होगी रोक, 10 हजार लॉकर की निशुल्क सुविधा,

उज्जैन |  विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में मंगलवार से मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां आने वाले भक्तों से मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल रखवा लिया जाएगा। महाकाल मंदिर समिति ने मंदिर के तीन अलग-अलग द्वार मानसरोवर भवन, 4 नंबर गेट और प्रशासनिक कार्यालय के पास लॉकर की सुविधा रखी है यहां करीब 10,000 लॉकर बनाए गए हैं जिसमें लगभग दो लाख मोबाइल रखे जा सकते है। यहां बता दे कि यदि कोई चोरी छिपे मोबाइल ले जाता है और उपयोग करता पाया जाता है तो उस पर ₹200 का जुर्माना लगेगा। वही महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है । भक्त महाकाल लोक में मोबाइल ले जाकर फोटो या सेल्फी भी ले सकते हैं। महाकाल मंदिर समिति द्वारा बनाए गए इस नियम को आज से पूरी तरह लागू कर दिया गया है। महाकाल मंदिर आए भक्तों में कुछ निराशा भी दिखाई दे रही है भक्तों का मानना है कि वह यादगार के तौर पर महाकाल शिखर के सामने अब फोटो नहीं खींच सकेंगे।