सालाखेड़ी में दो पक्षों में मारपीट दो भाइयों एवं महिला की हालत गंभीर उज्जैन हॉस्पिटल में भर्ती

दो पक्षों में मारपीट दो भाइयों एवं महिला की हालत गंभीर उज्जैन हॉस्पिटल में भर्ती

सालाखेड़ी में दो पक्षों में मारपीट दो भाइयों एवं महिला की हालत गंभीर उज्जैन हॉस्पिटल में भर्ती
चित्र में आवेदन की कॉपी

सालाखेड़ी में दो पक्षों में मारपीट दो भाइयों एवं महिला की हालत गंभीर उज्जैन हॉस्पिटल में भर्ती

तराना :-  पुलिस थाना तराना अनुसार ग्राम सालाखेड़ी में रास्ते की बात पर दो पक्षों मे विवाद हुआ एवं मारपीट की गई फरियादी जगदीशसिंह गुर्जर,कमलसिंह गुर्जर पिता ओंकारसिंह गुर्जर एवं महिला श्रीमती सावित्रा बाई पति जगदीशसिंह गुर्जर निवासी ग्राम सालाखेड़ी ने पुलिस थाना तराना में हाजिर होकर आरोपियों मानसिंह पिता रोला ,बद्रीलाल पिता रोला गुर्जर निवासी ग्राम सालाखेड़ी के खिलाफ पुलिस थाना में जान से मारने की धमकी एवं नंगी नंगी गालियां दी गई एवं मारपीट की गई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एफ आई आर दर्ज करवाई गई जिसमें फरियादी जगदीशसिंह गुर्जर के दाएं हाथ में गंभीर चोट लगी एवं कमलसिंह गुर्जर के दाया पैर मे चोट लगी एवं सावित्रा बाई गुर्जर को सिर में गंभीर चोट लगी जो गंभीर हालत में शासकीय जिला चिकित्सालय उज्जैन में गंभीर हालत में भर्ती है पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ भा द वी की धारा 323,294,506 एवं आईपीसी धारा 34 में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।महिला श्रीमती सावित्रा बाई गुर्जर की गंभीर हालत होने के कारण पुलिस अधीक्षक उज्जैन, कलेक्टर उज्जैन,संभागायुक्त उज्जैन से गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल फरियादी परिजनों के साथ मिला एवं ज्ञापन पत्र सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि महिला की गंभीर हालत होने के कारण आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाई जाए एवं महिला कानून एक्ट की धारा के अंतर्गत कठोर कार्रवाई कर महिला एक्ट प्रकरण दर्ज किया जाए साथ हि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए आदि मांग कि गई