उमराझर वन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान वन विभाग टीम पर हमला  

4 के खिलाफ माकड़ौन पूलिस ने किया प्रकरण दर्ज

उमराझर वन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान वन विभाग टीम पर हमला  
चित्र में पत्थर से हमला करते हमलावर

निरीक्षण के दौरान वन विभाग टीम पर हमला  

उज्जैन । माकड़ौन-उमराझर वन क्षेत्र में टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे रेंजर पर ग्रामीणों ने पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाकर मौके से भागी वन विभाग की टीम थाने पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

माकडोंन टीआई के.के. तिवारी ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मण्डल तराना राकेश पिता आर.के. गोनेकर 42 वर्ष वन विभाग के 5 अन्य कर्मचारियों के साथ बीट 08 उमराझर के देवीखेड़ा , वन क्षेत्र में भ्रमण के लिये गये थे। राकेश गोनेकर ने पुलिस को बताया कि पेड़ पौधे लगाने के उद्देश्य से वर्षा पूर्व स्थान देखना था।

वन परिक्षेत्र के देवीखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ही गुर्जर समाज के चार लोगों ने रेंजर और उनकी टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया। स्वयं को बचाने के चक्कर में रेंजर राकेश गोनेकर घायल हो गए  उनकी टीम के सदस्य जान बचाकर यहां से भागे और माकड़ोन थाने पहुंचे। टीआई तिवारी के मुताबिक रेंजर राकेश की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वीडियो देखें --