रूपाखेड़ी माकड़ौन मार्ग पर 6 माह पूर्व बनी पुलिया चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

जर्जर पुलिया दे रही यमराज को निमंत्रण

रूपाखेड़ी माकड़ौन मार्ग पर 6 माह पूर्व बनी पुलिया चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
जर्जर पुलिया रूपाखेड़ी

रूपाखेड़ी माकड़ौन मार्ग पर 6 माह पूर्व बनी पुलिया चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

जर्जर पुलिया दे रही यमराज को निमंत्रण

तराना-रुपाखेड़ी हाट मैदान के सामने एवं माकड़ौन मार्ग पर बनी  छोटी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है वही पुलिया के बड़े बड़े गड्ढे खुले रूप से यमराज को निमंत्रण दे रहे है जी ये जुमला नही हकीकत बया करती हुई तस्वीर आपके सामने तथा यह एक भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है तराना विधानसभा में भ्रष्टाचार के कई मामले में मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं वहीँ 6 माह पूर्व के लगभग पुलिया का निर्माण किया गया है ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर पुलिया का निर्माण किया गया   है साथ ही आए दिन पुलिया पर घटनाएं हो रही है ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों को कई बार अवगत करवाया लेकिन उनके कानों में जु तंक नही रेंगी जब कोई जब कोई भ्रष्टाचार करता है तो नीचे से ऊपर सब अधिकारी की मिलीभगत रहती है और वह जनता और गरीब बेसहारों की मदद भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए कुर्सी पर बैठते हैं लेकिन इस और ध्यान नही देते है प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही भ्रष्टटाचार पर नियंत्रण करने के लिए नए नए कानून एवं कड़ी मेहनत से भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास करती है लेकिन बावजूद भी भ्रष्टाचारी बीच का रास्ता निकाल कर बखूबी भ्रष्टाचार करते हैं
खैर अब देखना होगा समाचार प्रकाशित होने बाद जिम्म्मेदार क्या कार्यवाही करते है