स्वास्थ विभाग की लापरवाही,ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पे लिटाया

स्वास्थ विभाग की लापरवाही,ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पे लिटाया

  • स्वास्थ विभाग की लापरवाही
  • ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पे लिटाया
  • टेंट के गद्दों में संक्रमण का खतरा
  • जमीन पर भी संक्रमण का खतरा
  • 30 बेड के अस्पताल में , 70 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन
  • कइयों को जमीन पर बिछे गद्दों पर सोना पड़ा

विदिशा | सिरोंज में  के शासकीय चिकित्सालय में नशबंदी के दौरान  लापरवाही का मामला सामने आया है... नसबंदी के दौरान ऑपरेशन के लिए शासकीय चिकित्सालय आ रही महिलाओं को  अस्पताल प्रबंधन पर्याप्त बेड तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। अधिकांश महिलाओं को प्रबंधन जमीन पर टेंट के गद्दे बिछाकर लेटाया जा  रहा है, अस्पताल में 70 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन हुए। ऑपरेशन कक्ष में सिर्फ 30 बेड ही प्रबंधन के पास उपलब्ध थे। ऐसे में प्रबंधन ने ऑपरेशन के बाद कई महिलाओं को जमीन पर ही गद्दे बिछाकर सुलाया। जब ओटी में जगह कम पड़ी तो इन महिलाओं को ओटी के सामने स्थित एनआरसी वार्ड में गद्दे बिछाकर जमीन पर सुलाया गया। इस बीच महिलाओं को उनके परिजन पैदल चलकर बरामदे में बैठी भीड़ के बीच ओटी से एनआरसी वार्ड तक ले जाते दिखाई दिए.