श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, स्मार्ट पार्किंग तैयार

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, स्मार्ट पार्किंग तैयार
  • श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी ने जारी किया UJJAIN PARK SAMART एप,
  • बाहर से आने वाले श्रद्धालु अब एप के माध्यम से अपने वाहन आसानी से कर सकेंगे पार्क,
  • महाकाल मंदिर के आसपास के चार पार्किंग स्थलों को ऐप से जोड़ा गया,
  • एप के माध्यम से पार्किंग की पहले से कराई जा सकेगी बुकिंग,

उज्जैन। नए वर्ष व छुट्टियों के कारण धर्मनगर उज्जैन के देव स्थलों पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में 5 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। ऐसे में शहर के चारों ओर जाम की स्थिति दिखाई दे रही है। बाहर से आने वाले वाहनों के कारण शहर वासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा पार्किंग के लिए अब एक नया ऐप जारी किया गया है। UJJAIN PARK SAMART नाम के इस ऐप में शहर की चार पार्किंग को जोड़ा गया है। स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास स्थित छोटा रुद्रसागर पार्किंग, त्रिवेणी पार्किंग, बेगम बाग पार्किंग और मेघदूत पार्किंग को ऐप से जोड़ा गया है। खास बात यह है कि कोई भी बाहर से आने वाला श्रद्धालु इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पार्किंग बुकिंग कर सकता है और पेमेंट भी ऑनलाइन ही दे सकता है। गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

वीडियो देखें --