उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे उज्जैन, सुबह करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे उज्जैन, सुबह करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन
  • उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे उज्जैन,
  • देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पर भाजपा विधायक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
  • उपमुख्यमंत्री के पहली बार उज्जैन आगमन पर सर्किट हाउस के बाहर की गई आतिशबाजी,
  • भाजपा विधायक सतीश मालवीय व पूर्व विधायक पारस जैन ने पहनाई पुष्प माला,
  • उप मुख्यमंत्री रात्रि को सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सुबह करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन,


उज्जैन । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार शाम को उज्जैन पहुंचे। वह यहां सबसे पहले देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया ।

जगदीश देवड़ा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि मध्यप्रदेश देश में नंबर वन बने और देश विश्व गुरु बने। डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल को लेकर कहा की संतुलित मंत्रिमंडल बना है सब मिलकर काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करके लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीट जीतेंगे। 


राहुल गांधी द्वारा निकाले जाने वाली भारत न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने अब तक तो न्याय करा नहीं। जनता ने जरूर बता दिया है कि वह किसके साथ है। जनता ने मध्य प्रदेश राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को चुनकर यह बता दिया है कि जनता काम करने वालों के साथ है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर कहा कि प्रदेश से नहीं देश जश्न मनाएगा जाएगा और पूरी दुनिया देखेगी। सिंहस्थ और अन्य कामों को लेकर कहा कि यही बीजेपी की सरकार सभी काम पूरे करेगी।