ग्राम बीसलखेड़ी में 11 फ़ीट का अजगर मिला वन विभाग ने क्या रेस्क्यू

ग्राम बीसलखेड़ी में 11 फ़ीट का अजगर मिला वन विभाग ने क्या रेस्क्यू

उज्जैन । ग्राम बीसलखेड़ी में 11 फ़ीट का अजगर मिलने से गाँव वाले दहशत में आ गए, सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे रेस्क्यू अभियान में विशालकाय अजगर को पकड़ लिया है।

ग्रामीणों ने बताया गया कि अजगर करीब 50 किलो से अधिक वजनी है, जिसे पकड़ने के लिए चार लोगो की टीम उज्जैन से महिदपुर के गाँव पहुंची थी। वन विभाग उज्जैन ने 11 फीट लम्बे अजगर को पकड़ा है। ग्रामीणों की सुचना पर उज्जैन टीम के सोनू चौहान, राजेश चौहान, दिलीप शेर, संजय झा, वनरक्षक दिलीप सिंह पंवार बीसलखेड़ी गाँव पहुंचे। बड़ी मुश्किल से मिले अजगर को पकड़ने में वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वन विभाग की टीम ने 11 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा। इस दौरान ग्रामीण एकत्रित हो गए। और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो बनाया। रेस्क्यू का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिखाई दे रहा है कि अजगर इतना लम्बा और भारी था कि उसे पकड़ने और उसके बाद उसे पिंजरे तक ले जाने के लिए करीब चार लोग लगे।

वीडियो देखें --