ग्राम धूलमहू के पूर्व सरपंच अभिषेक सांगले ने ये क्या कर दिया, पढ़े पूरा मामला।

ग्राम धूलमहू के पूर्व सरपंच अभिषेक सांगले ने ये क्या कर दिया, पढ़े पूरा मामला।

ग्राम धूलमहू के पूर्व सरपंच अभिषेक सांगले ने दिखाई दरियादिली ,ग्रामीणों के लिए  उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए अपने निजी जमीन की दान,43 लाख की लागत से बनेगा उपस्वास्थ्य,कोई नेता ने नही गांव के बुजुर्गों ने किया भूमिपूजन।

आज की तारीख में कोई मुफ्त पानी नही पिलाता है व शासकीय जमीनों

पर लोगो ने कब्जा कर रहा उससे नही छोड़ते है एवम एक आम तौर पर नेताओं व सरपँच  के आपने भ्र्ष्टाचार  की बात तो जरूर सुनी होगी  आपने लेकिन कुछ नेता अच्छे भी होते हैं ऐसी कहानी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत धुलमहु का मामला है यहां पूर्व में  युवा सरपँच रहे अभिषेक सांगले ने गांव के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ी,गांव में सब कुछ मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई,सिर्फ बचा एक काम था जिसकी अत्यंत आवश्यकता थी अस्पताल ,जिसके के लिए अभिषेक सांगले ने कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाया ,क्योंकि आसपास के गांव के भी कोई शासकीय अस्पताल नही था ग्रामीणो को उज्जैन जाना पड़ता था उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए गांव में शासकीय जमीन ढूंढी गयी,लेकिन गांव में कोई भी शासकीय जमीन नही थी जमीन सब गांव के बाहर थी जहाँ उपस्वास्थ्य केंद्र बनाना उचित नही था ,ओर पंचायत चुनाव आ गया आरक्षण के कारण सीट बदल गयी ,लेकिन पूर्व अभिषेक सांगले ने 
ग्रामीणों के स्वास्थ्य को देखते हुए पीछे नही हटे व  दरियादिली दिखाते हुए अपनी स्वयं की लाखो की जमीन उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए दान दी ,जिसकी कलेक्टोरेट में विधिवत कार्यवाही के बाद आज भूमिपूजन  ग्राम के वरिष्ठ लोगों द्वारा किया गया अब 43 लाख रुपये की लागत से सर्व सुविधा युक्त केंद्र बनेगा, वैसे तो आमतौर पर कुछ सरकारी इमारत बनने पर मंत्री या बड़े नेता भूमि पूजन करते हैं लेकिन यहां पर स्वास्थ केंद्र के लिए दी गई जमीन ग्रामीण जनों ने मिलकर भूमिपूजन किया जिससे कि ग्राम पंचायत व आसपास के ग्रामीण जनों को स्वास्थ संबंधित सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।, पूर्व सरपँच  अभिषेक सांगले के इस कार्य को ग्रामीणो ने सराहना की ,व आसपास के गांवों में भी अभिषेक सांगले के इस कार्य की चर्चा का दौर जारी है। 
चर्चा में अभिषेक सांगले बताया कि यदि गांव के विकास के लिए ओर कुछ भी आवश्यकता पड़ेगी हरसंभव मदद करूंगा।