मध्यप्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा ग्राम पंचायत गोंसा का मदिरा प्रेमी प्रभारी सचिव

मध्यप्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा ग्राम पंचायत गोंसा का मदिरा प्रेमी प्रभारी सचिव

ग्राम पंचायत गोंसा के मदिरा प्रेमी प्रभारी सचिव से परेशान नवागत सरपँच ।

जनता के सामने शराब के नशे में पहुंचता है मदिरा प्रेमी सचिव।

मध्य प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा मदिरा प्रेमी सचिव।


घट्टिया। हाल में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए नवागत सरपँच  पंचायत के कार्यो की रूपरेखा समझ ही रहे है लेकिन यह पूर्व से पदस्थ भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड सचिव ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।
घट्टिया जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोंसा के प्रभारी सचिव मेहंदी हुसैन से सरपँच का परेशान होने का मामला सामने आया है , चर्चा में सामने आया है कि सचिव मेहंदी हुसैन मदिरा प्रेमी है व 2 ग्राम पंचायतों का प्रभार इनके पास है ग्राम पंचायत रामगढ़ व गोंसा , मदिरा प्रेमी सचिव मेहंदी हुसैन आए दिन पंचायतों से गायब रहता है वह अपनी मनमर्जी से कार्य करता है ग्राम पंचायत गोंसा में प्रभारी सचिव मेहंदी हुसैन कभी कबार शराब के नशे में पंचायत पहुंचता है जोकि खड़े रहने की स्थिति में भी नहीं रहता है जिसके कारण ग्राम पंचायत गोंसा की जनता परेशान हो चुकी है। नवागत सरपंच भी सचिव के इन कार्यो के कारण परेशान हैं व पंचायत के कार्य भी पूरी तरह ठप पड़े है। सरपंच ने जनपद अध्यक्ष से अन्य सचिव को पदस्थ करने की मांग की है । क्योंकि यहां के सचिव कई दिनों से सस्पेंड चल रहा है व पंचायत मदिरा प्रेमी प्रभारी सचिव के भरोसे ही चल रही है, मदिरा प्रेमी सचिव मेहदी हुसैन  की कार्यप्रणाली की चर्चा दिन भर दबी जुबान से जनपद पंचायत में चलती रही है ।

नवागत सरपंच को मदिरा प्रेमी सचिव ने डेढ़ लाख की चपत लगा दी।

मदिरा प्रेमी व मास्टरमाइंड सचिव मेहंदी हुसैन कई बार अखबारों की सुर्खियों में रहे इनके कार्यकाल में कौन सा पंचायत में हुए कार्यों की जांच की भी मांग उठने लगी है हाल ही में नवनिर्वाचित सरपंच को मास्टरमाइंड मदिरा प्रेमी सचिव मेहंदी हुसैन ने पंचायत के कर्मचारियों की सैलरी व अन्य कार्यों को लेकर डेढ़ लाख की चपत लगा दी, क्योंकि पूर्व में इन कामों के पैसे निकालकर सायद मदिरा प्रेमी सचिव मदिरा की दुकान पर जमा करवा दिए है, अब मदिरा प्रेमी सचिव के इन कार्यो से सरपंच तंग आ गए , अब नए सचिव की मांग उठने लगी है ।

अब देखना यह होगा कि जनपद की मुखिया इस पर क्या एक्शन लेती है या फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की छवि को ऐसे ही मदिरा प्रेमी प्रभारी सचिव करता रहेगा, क्योंकि  मदिरा प्रेमी सचिव पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में आबकारो की सुर्खियों में रह चुका है।