पंचायत भवन बना गौशाला, दो साल पहले बनी सड़क पानी में बह गई, नए सरपंच प्रतिनिधि ने बताई ग्रामीणों की समस्या

पंचायत भवन बना गौशाला, दो साल पहले बनी सड़क पानी में बह गई, नए सरपंच प्रतिनिधि ने बताई ग्रामीणों की समस्या
पंचायत भवन बना गौशाला

पंचायत भवन बना गौशाला, दो साल पहले बनी सड़क पानी में बह गई, नए सरपंच प्रतिनिधि ने बताई ग्रामीणों की समस्या

उज्जैन |  घटिया तहसील की झिरनिया ग्राम पंचायत का भवन गौशाला बना हुआ है। भवन के कक्षों में गोबर पड़ा हुआ देखा जा सकता है। नव निर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह आंजना का कहना है कि ग्राम पंचायत में सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। स्कूल भवन जर्जर हो गया है। जिस कक्ष में मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है उसकी छत पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी। दो साल पहले जो सड़क बनाई गई वो पानी में बह रही है। पंचायत भवन पहुंचने का मार्ग ही नहीं है।। पत्थरों पर से चढ़कर जाना पड़ता है। पंचायत भवन गौशाला बन गया है यहां गाय पाली जा रही है। नालियों का निर्माण नहीं होने से गंदा पानी लोगों के घरों के सामने से निकलता है।

विडियो देखे --